जहां राष्ट्रकवि पैदा हो, वहां कोई राष्ट्रद्रोही नहीं हो सकता
तेवर तल्ख. कन्हैया ने केंद्र सरकार पर साधा जम कर निशाना बेगूसराय (नगर) : शहर के कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित जनसभा में कन्हैया ने भावुक लहजे में कहा कि जिस धरती पर राष्ट्रकवि पैदा होता हो. उस धरती पर राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत कन्हैया की आवाज को दबाने […]
तेवर तल्ख. कन्हैया ने केंद्र सरकार पर साधा जम कर निशाना
बेगूसराय (नगर) : शहर के कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित जनसभा में कन्हैया ने भावुक लहजे में कहा कि जिस धरती पर राष्ट्रकवि पैदा होता हो. उस धरती पर राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत कन्हैया की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. रास्ते में मेरे पोस्टर को फाड़ा गया. पोस्टर फाड़ने वाले लोेग भगत सिंह, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तसवीर से घबरा रहे हैं.
कन्हैया ने कहा कि मेरे गृह जिले के नाम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. लेकिन साजिश करने वाले यह नहीं जानते हैं कि डॉ रामशरण शर्मा भी इसी धरती के हैं. कन्हैया ने कहा कि मुझे जेल में डाल दे, पुलिस बुला ले मैं घबराने वाला नहीं हूं. कन्हैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपका सीना 56 ईंच का हो या नहीं हो लेकिन बेगूसराय का दिल 56 ईंच का है.
आपके हमले से मैं डरने वाला नहीं हूं. कन्हैया ने कहा कि हम अफजल की राह पर नहीं रोहित के मार्गो पर चलने वाले हैं. कन्हैया ने कहा कि मोदी जी ने चुनाव के समय लोगों से 15 लाख रुपये खाते में देने की बात से लेकर बेरोजगारी दूर करने की बात कही थी. यह वादा कहां चला गया. इस मौके पर कन्हैया ने कहा कि पटना में पत्रकारों ने बिहार में टॉपर घोटाला के संबंध में प्रश्न पूछा. मैंने जवाब दिया कि जिस देश में पीएम और शिक्षा मंत्री के डिग्री में ही घोटाला है तो बिहार में टॉपर घोटाला कौन सी बात हो गयी. जब तक एक समान शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक हम विकास की बात नहीं कर सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ के अमीन हमजा एवं प्रदीप कुमार ने की. संचालन एआइएसएफ की छात्रा अमृता कुमारी ने किया. स्वागत भाषण अमीन हमजा ने किया. कन्हैया को सुनने के लिए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार राय, उषा सहनी,अनिल कुमार अंजान, विष्णुदेव सिंह, गणेश सिंह, प्रताप नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या वाम दल के नेता भी पहुंचे थे.
कन्हैया किया गया भव्य स्वागत:
मटिहानी. कन्हैया कुमार के स्वागत एवं अगुवाई में सिहमा, रामदीरी, कैथमा शाखा के मंत्री शशि कुमार के नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ सिमरिया से कॉलेजिएट पहुंचा. मौके पर अंचल परिषद सदस्य रमेश प्रसाद सिंह, निशाकर कुमार, पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.