अगर अफजल गुरु आतंकी है तो गोडसे भी आतंकी : कन्हैया

बेगूसराय (नगर) : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया ने कहा कि आतंकवाद की जड़ शिक्षा व गरीबी है. अफजल गुरु अगर आतंकी है, तो गांधी के हत्यारे गोडसे भी आतंकी ही है. समाज में जब तक गैर बराबरी रहेगी तब तक आतंकवाद व गरीबी को समाप्त नहीं किया जा सकता है. वह गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:29 AM

बेगूसराय (नगर) : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया ने कहा कि आतंकवाद की जड़ शिक्षा व गरीबी है. अफजल गुरु अगर आतंकी है, तो गांधी के हत्यारे गोडसे भी आतंकी ही है. समाज में जब तक गैर बराबरी रहेगी तब तक आतंकवाद व गरीबी को समाप्त नहीं किया जा सकता है.

वह गुरुवार को शहर के कॉलेजिएट हाइस्कूल के प्रांगण में एआइएसएफ के शिक्षा बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कन्हैया ने कहा कि आज देश में भेदभाव व अमीरी-गरीबी के चलते एक समान शिक्षा लोगों को नहीं मिल पा रही है. प्रधानमंत्री प्रतिदिन अपने भाषण में देश

अगर अफजल गुरु आतंकी है…
की आबादी सवा सौ करोड़ हो जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन उस अनुपात में कितने स्कूल खोले गये, मैं प्रधानमंत्री जी से यह पूछना चाहता हूं. इस बात को लेकर कन्हैया आवाज उठायेगा, तो उसे देशद्रोही कहा जायेगा. आज देश को बनानेवाले लोगों के विश्वास को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि समतामूलक समाज बनाने तक लड़ाई जारी रहेगी. कोई भी कन्हैया के आवाज को नहीं दबा सकता. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान को संघीस्तान बनाना चाहते हैं. पीएम मोदी देश का सौदा कर रहे हैं. एफडीआइ में छूट रक्षा एवं खुदरा क्षेत्र में दी जायेगी. बड़ी-बड़ी दुकानें खुलेंगी तो किसकी दुकानें बंद होंगी हम सभी समझ रहे हैं. कन्हैया ने कहा कि केंद्र की सरकार घोर गरीब विरोधी है. इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवाओं, छात्रों को एकजुट होना पड़ेगा. आज देश में 65 प्रतिशत युवा हैं. अगर पूरी एकजुटता के साथ हम आवाज बुजंद करेंगे तो आने वाले समय में मोदी को सत्ता से बेदखल कर दम लेंगे.
बोले जेएनयूएसयू अध्यक्ष
हिंदुस्तान को संघीस्तान बनाना चाहते पीएम मोदी
आज देश को बनानेवाले लोगों का तोड़ा जा रहा विश्वास
समतामूलक समाज बनाने तक लड़ाई जारी रहेगी

Next Article

Exit mobile version