राजेंद्र पुल पर हो रहा अवैध वसूली का कारोबार

ट्रैक्टर चालकों व मवेशी पालकों से लिया जा रहा नजराना जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बेगूसराय : इन दिनों राजेंद्र पुल पर विधि -व्यवस्था एवं आवागमन की सुविधा सुलभ कराने में जो लोग लगे हुए हैं उन्हीं लोगों के द्वारा अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:27 AM
ट्रैक्टर चालकों व मवेशी पालकों से लिया जा रहा नजराना
जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
बेगूसराय : इन दिनों राजेंद्र पुल पर विधि -व्यवस्था एवं आवागमन की सुविधा सुलभ कराने में जो लोग लगे हुए हैं उन्हीं लोगों के द्वारा अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है. बताया जाता है कि राजेंद्र पुल से ट्रैक्टर को पार कराने में 200 रुपये एवं पांच रुपये प्रति मवेशी अवैध रूप से लिया जा रहा है.
इस संबंध में चकिया थाना क्षेत्र के विपिन राय ने आरक्षी अधीक्षक को स्मार पत्र देते हुए बताया कि राजेंद्र पुल पर विभिन्न गाड़ियों के आने-जाने का नियम जिला प्रशासन के द्वारा तय किया गया है. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हथिदह की ओर से जाने वाले ट्रैक्टर से तैनात पुलिसकर्मी वसूली करते हैं.
इस तरह से प्रत्येक दिन अवैध वसूली कर प्रशासन और सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस तरह के खेल से आम लोगों के आवागमन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. काफी देर तक लोग जाम में फंसे रह जाते हैं. श्री राय ने जिला पुलिस प्रशासन से इसकी जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version