बेगूसराय वार्ड नंबर 42 एक नजर में-:

वार्ड की कुल आबादी -लगभग पांच हजार वार्ड में जलजमाव सबसे बड़ी समस्या सड़क व शौचालय की नहीं है व्यवस्था शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था के लिए आज भी टकटकी लगाये हुए हैं लोग पोल पर नहीं लगाये गये हैं बल्ब 24 घंटे में महज छह से सात घंटे रहती है बिजली वार्ड में लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 12:48 AM

वार्ड की कुल आबादी -लगभग पांच हजार

वार्ड में जलजमाव सबसे बड़ी समस्या
सड़क व शौचालय की नहीं है व्यवस्था
शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था के लिए आज भी टकटकी लगाये हुए हैं लोग
पोल पर नहीं लगाये गये हैं बल्ब
24 घंटे में महज छह से सात घंटे रहती है बिजली
वार्ड में लगाये गये चापाकल से नहीं निकल रहा है पानी
डायरिया से पांच की हालत गंभीर
मटिहानी थाने की सिहमा पंचायत की घटना, सभ्ी एक ही परिवार के थे
बेगूसराय(नगर) : मौसम के बदलते ही जिले के कई क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत बढ़ गया है. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पंचायत के जिला पुनर्वास गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने डायरिया से प्रभावित सभी पीड़ितों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ितों के इलाज में जुट गयी है.
डायरिया से प्रभावित लोगों में मुकेश साह की पत्नी 25 वर्षीया बबीता देवी, रामचंद्र साह की पत्नी 40 वर्षीय रामा देवी,14 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी, 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार एवं मुकेश कुमार के आठ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल है.सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में डायरिया के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था है. चिकित्सकों की टीम डायरिया से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रही है. एक ही परिवार के पांच लोगों के डायरिया से पीड़ित होने के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version