मसजिदों व ईदगाहों पर रहेगी पुलिस की नजर
नीमाचांदपुरा : स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ईद के दिन क्षेत्र के सभी मसजिदों व ईदगाहों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के नीमा, चांदपुरा, परना, कुसमहौत, अझौर, बनद्वार सहित […]
नीमाचांदपुरा : स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ईद के दिन क्षेत्र के सभी मसजिदों व ईदगाहों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के नीमा, चांदपुरा, परना, कुसमहौत, अझौर, बनद्वार सहित अन्य पंचायतों में ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से ईद पर्व को शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ संपन्न कराने की अपील की है.
क्या कहते हैं रोजेदार
ईद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहर के सराय मार्केट के व्यवसायी व रोजेदार असगर जावेद ने कहा कि एक माह तक रोजा रखने के बाद मुसलमानों को जो इनाम मिलता है वह ईद कहलाता है. जो मुसलमान भाई अपने परिवार को लेकर बाहर रहते हैं वे भी ईद पर्व में सपरिवार अपने घर आ जाते हैं. रोजा रखने के संबंध में उन्होंने बताया कि सिर्फ रोजा रख कर भूखे रहने का नाम रोजा नहीं है. रोजेदार इस दौरान अपनी आंखों से गलत न देखना, मुंह से गलत नहीं बोलना, हाथों से गलत चीज नहीं करने पर पूरी पाबंदी रखते हैंं तभी रोजा को सफल माना जाता है.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
ईद को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है.शहर के विभिन्न मसजिदों और यहां होने वाले नमाज के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी. ईद शांतिपूर्व व उत्साह, भाईचारा के साथ संपन्न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.
रंजीत कुमार मिश्र, एसपी,बेगूसराय