बरौनी : पूर्व मध्य रेल के बरौनीस्टेशन पर आज जीआरपी की वाइन स्पेशल टीम ने 15027 अपर मौर्य एक्सप्रेस में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 185 बोतल अंग्रेजी शराबबरामद की है. ट्रेन में अचानक पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गया.इससेपूर्व भी बरौनी जंकशन पर जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर 140 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया था.
अबतक 545 बोतल शराब बरामद
बरौनी जंकशन पर जीआरपी ने एक सप्ताह के अंदर पश्चिम बंगाल व झारखंड से आने वाली विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर कुल 545 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. रेल पुलिस की कार्रवाई से ट्रेन में सक्रिय शराब माफिया व तस्करों में हड़कंप मच गया है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बरौनी जंकशन पर कटिहार से आये पांच सदस्यीय विशेष पुलिस टीम को शराब बरामदगी अभियान में तैनात किया गया है. ट्रेनों में सादे लिबास में तैनात जीआरपी की शराब स्पेशल टीम शराब माफिया व तस्करों पर कड़ी नजर रखती है.
सामान्य बोगियों में शराब की तस्करी
रेल पुलिस ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस के सामान्य कोच से पुलिस ने बैग में रखा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सक्रिय शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. जीआरपी वैसी ट्रेनों को पूरी तरह स्कैन कर रही है जो झारखंड और बंगाल से होकर बिहार में प्रवेश करती हैं. रेल पुलिस की मानें तो इन दिनों शराब तस्करों के लिये ट्रेन सेफ माध्यम बन गयी है.