ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत

चेरियाबरियारपुर : खांजहांपुर गांव में शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना चेरियाबरियारपुर-छौड़़ाही पथ पर खांजहांपुर चौक के पास घटी. मृतक की पहचान परोरा निवासी मो इस्माइल का पुत्र मो लालबाबू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 7:45 AM
चेरियाबरियारपुर : खांजहांपुर गांव में शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना चेरियाबरियारपुर-छौड़़ाही पथ पर खांजहांपुर चौक के पास घटी. मृतक की पहचान परोरा निवासी मो इस्माइल का पुत्र मो लालबाबू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बालक को कुचल दिया. इससे उक्त बालक की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. काफी देर तक आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version