गाड़ी पकड़ने की कैसी जल्दबाजी
प्रतिदिन इस तरह के कार्य में शामिल होते हैं आमलोगों के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के भी लोग बेगूसराय(नगर) : ल विभाग भले ही यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने की दिशा में लगातार पहल कर रही हो लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी लोगों में जागरूकता की भारी कमी […]
प्रतिदिन इस तरह के कार्य में शामिल होते हैं आमलोगों के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के भी लोग
बेगूसराय(नगर) : ल विभाग भले ही यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने की दिशा में लगातार पहल कर रही हो लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी लोगों में जागरूकता की भारी कमी है. प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर कुछ लोग यात्रा करते हैं. आखिर यात्रा में इतनी हड़बड़ाहट क्यों. अगर जिंदगी रही तो कई बार यात्रा की जा सकती है.लेकिन इस अनमोल जिंदगी के महत्व को अभी भी लोग समझने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्राय: लगी मालगाड़ी के नीचे से होकर यात्री गाड़ी पकड़ने के लिए लाइन पार करते हैं. उन्हें यह पता नहीं कि इस तरह का प्रयास उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जिस समय यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से होकर लाइन पार कराने का प्रयास करते हैं और तेजी से दूसरी लाइन को पार करना चाहते हैं .अगर इसी क्रम में कोई तेज रफ्तार ट्रेन पास करे तो वैसे यात्रियों का क्या हाल होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी तरह के प्रयास के चलते आये दिन ट्रेन से कट कर मौत होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पूर्व ही तिलरथ-बेगूसराय स्टेशन के बीच रेल पटरी पर कटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला था.
जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत : बेगूसराय स्टेशन पर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे समेत अन्य संगठनों को भी जागरू कता अभियान चलाने की जरूरत है.
वहीं बेगूसराय स्टेशन के आसपास सुरक्षा में लगे जवानों को भीऐसे लोगों पर पैनी नजर रखनी होगी. जो भी लोग इस तरह के अपराध करते पकड़े जाएं वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. हालांकि रेल पुलिस का कहना है कि लगातार लोगों को मना किया जाता है इसके बाद भी इस तरह की हरकत लोगों द्वारा की जा रही है.