क्विज में राजेंद्र हाउस हुआ विजयी

बेगूसराय(नगर) : दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर में क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जी के सिंह ने दीप जला कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्विज से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:10 AM

बेगूसराय(नगर) : दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर में क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जी के सिंह ने दीप जला कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्विज से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी मेधा को और आगे बढ़ाया जाता है.

इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को आठ भागों में बांटा गया था. कृष्णा हाउस में अदिति,अनन्या, अशोका हाउस से आयुष ,गौरव, राजेंद्र हाउस से अंकित,अमृत, दिनकर हाउस से अभिजय ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडली ने राजेंद्र हाउस को विजयी घोषित किया.

इस प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा पर्यावरण, खेल,फिल्म, विज्ञान और तकनीक पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. अध्यक्षता विद्यालय की अध्यापिका रानी राज और सरिता कुमारी ने की.

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, कुणाल कुमार, बी मंडल, आभा सिंह, टी लिलि समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version