कोताही बरदाश्त नहीं रेल परियोजनाओं का डीआरएम ने किया निरीक्षण

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के रेल मंडल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने रेल बढ़े देश बढ़े व स्वच्छता अभियान संयुक्त कार्यक्रम के तहत रविवार को बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया. श्री अग्रवाल ने प्लेटफॉर्म संख्या आठ स्थित इन एंड आउट एग्जामीनेशन प्वाइंट का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया. इसके बाद डीआरएम सहित अधिकारियों व भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:13 AM

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के रेल मंडल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने रेल बढ़े देश बढ़े व स्वच्छता अभियान संयुक्त कार्यक्रम के तहत रविवार को बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया. श्री अग्रवाल ने प्लेटफॉर्म संख्या आठ स्थित इन एंड आउट एग्जामीनेशन प्वाइंट का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया. इसके बाद डीआरएम सहित अधिकारियों व भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गढ़हारा के गाइड द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान को लेकर बरौनी जंकशन से होते हुए कैरेज बैगन डिपो बरौनी रोड शो किया गया.

इसके बाद रेल बढ़े, देश बढ़े कार्यक्रम के तहत वाशिंग पीट बरौनी में रेलवे सुरक्षा व संरक्षण सेमिनार को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा व संरक्षण के बल पर ही रेल को आगे बढ़ाया जा सकता है. मौके पर इसीआरकेयू नेता प्रमोद कुमार, एनके मेहता, शिव प्रसाद यादव आदि ने विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए डीआरएम से अनुरोध किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र, पीपी शर्मा, आरपीएफ के अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डीआरएम ने लिया संज्ञान: अधिकारी विश्रामालय के रास्ते स्टेशन होकर जगजीवन राम रेलवे मार्केट जाने वाले रास्ते पर स्कूली छात्र-छात्राओं के आने-जाने की पाबंदी पर से रोक हटायी. स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीआरएम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में रोक नहीं लगायें.