बीड़ी मजदूरों का अनशन जारी
पिछले वर्ष भी बीड़ी मजदूरों ने किया था धरना -प्रदर्शन मांगें पूरी किये जाने का आश्वासन मिलने पर खत्म की थी हड़ताल अब तक नहीं हुई कोई ठोस पहल मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी प्रखंड-अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे रहे. अनशन पर बैठने […]
पिछले वर्ष भी बीड़ी मजदूरों ने किया था धरना -प्रदर्शन
मांगें पूरी किये जाने का आश्वासन मिलने पर खत्म की थी हड़ताल
अब तक नहीं हुई कोई ठोस पहल
मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी प्रखंड-अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे रहे. अनशन पर बैठने वालों में मानव विकास संस्थान के सचिव मो इजहार, भुनेश्वर, सिकंदर पासवान है. मो इजहार ने कहा कि बीड़ी मजदूर बद से बदतर जिंदगी जीने पर मजबूर हैं. महंगाई की मार झेल कर आर्थिक दबाव में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी 20 नवंबर से सात दिसंबर 2015 तक धरना प्रदर्शन,
भूख हड़ताल पर बैठे रहे. आंदोलन चलता रहा. इसी बीच श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, एसडीओ द्वारा दिये आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया. बावजूद इसके अब तक मांगों को लेकर कोई ठोस पहल होता नहीं देख विवश होकर पुन: अनशन पर बैठना पड़ा. वहीं उपप्रमुख डॉ अंजना कुमारी ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है.