जिप शिक्षकों के नियोजन पत्र का वितरण 16 को
बेगूसराय (नगर) : जिला पर्षद बेगूसराय के क्षेत्राधीन उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन कंप्यूटर एवं संगीत विषयों में शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2015-16 के तहत नियोजन पत्र का वितरण 16 जुलाई को जिला पर्षद के कार्यालय में किया जायेगा. इसके लिए सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जो […]
बेगूसराय (नगर) : जिला पर्षद बेगूसराय के क्षेत्राधीन उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन कंप्यूटर एवं संगीत विषयों में शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2015-16 के तहत नियोजन पत्र का वितरण 16 जुलाई को जिला पर्षद के कार्यालय में किया जायेगा. इसके लिए सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जो अभ्यर्थी 12 बजे कर 30 मिनट तक उपस्थित नहीं होंगे तो उनका दावा स्वत: समाप्त समझा जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए डीडीसी सह सचिव जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन समिति कंचन कपूर ने बताया कि इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को अभिलेखों के साथ भाग लेने के लिए कहा गया है. इस दौरान सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक,एसटीइटी का मूल प्रमाणपत्र, अंक पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, चार फोटो के साथ उपस्थित होना है.