Bihar : नशे में धुत शिक्षक का कारनामा, छात्र को पिटा, रीढ़ की हड्डी टूटी

बेगूसराय : नशे में धुत रहने वाले एक शिक्षक पर छात्र को गुस्से में उठाकर जमीन पर पटक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के बछवाड़ा के रानी टोला मध्य विद्यालय की है जहां के शिक्षक उमा शंकर राय पर आरोप है कि उन्होंने कई छात्रों की बेरहमी से पिटायी की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:18 PM

बेगूसराय : नशे में धुत रहने वाले एक शिक्षक पर छात्र को गुस्से में उठाकर जमीन पर पटक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के बछवाड़ा के रानी टोला मध्य विद्यालय की है जहां के शिक्षक उमा शंकर राय पर आरोप है कि उन्होंने कई छात्रों की बेरहमी से पिटायी की है. छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि यह शिक्षक हमेशा नशे में धुत रहते हैं और छात्रों की बर्बरता पूर्वक पिटायी करते हैं. इस शिक्षक से स्कूल की सभी शिक्षिकायें भी दहशत में रहती हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाने में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक हमेशा नशे में रहते हैं और बात-बात पर छात्रों की पिटायी करते हैं. गत बुधवार को भी उन्होंने कई छात्रों की पिटायी की. छात्रों के मुताबिक उस दिन क्लास रूम की चाबी खो गयी थी उसी गुस्से में शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से पिटा. आज की घटना में शिक्षक द्वारा पिटायी की वजह से एक छात्र मुकेश कुमार की रीढ की हड्डी टूट गयी है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वह आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version