बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में एक वाहन के अनियंत्रित होकर एक विवाह स्थल में घुस जाने से विवाह में आये मेहमानों में से तीन की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए. बछवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि वाहन कल रात अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित रानीगांव में समारोह स्थल में घुस आया और मेहमानों पर चढ़ गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए.
कुमार ने बताया कि मरने वालों में विनय कुमार यादव :48:, मोहन महतो :40: और उदगर महतो :45: शामिल हैं. ये लोग जीतन महतो की बेटी की शादी में भाग लेने के लिए रानीगांव आये थे. मिनी वैन के चालक की स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पिटाई की. दस घायलों के साथ उसे भी निकटवर्ती प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है.