चंद मिनटों में मातम में बदला खुशी का माहौल
मंगल गीत की जगह क्रंदन व चीत्कर से गूंज उठा इलाका बरात के खाना खाने के दौरान ही मंडराया काल बेगूसराय/बछवाड़ा : सच ही कहा गया है कि जो लिखा होता है उसे कोई नहीं टाल सकता. कुछ इसी तरह की घटना गुरुवार की देर रात्रि में बछवाड़ा थाने के रानी पंचायत तीन के रानी […]
मंगल गीत की जगह क्रंदन व चीत्कर से गूंज उठा इलाका
बरात के खाना खाने के दौरान ही मंडराया काल
बेगूसराय/बछवाड़ा : सच ही कहा गया है कि जो लिखा होता है उसे कोई नहीं टाल सकता. कुछ इसी तरह की घटना गुरुवार की देर रात्रि में बछवाड़ा थाने के रानी पंचायत तीन के रानी गांव में घटी जहां चंद मिनटों में ही शादी की खुशी मातम में तबदील हो गयी. बताया जाता है कि रानी निवासी जीतन महतो की पुत्री की शादी थी. महिलाएं इस दौरान मंगल गीत गा रही थीं. बरात दरवाजा लगने के बाद जयमाला की रस्म भी अदा की गयी.
लड़की को शादी के लिए मंडप पर ले जाया गया. इसके बाद वधू पक्ष के लोग बराती को खाना खिलाने की तैयारी में जुट गये. इसी दौरान एनएच 28 पर तेघड़ा की तरफ से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर शादी समारोह स्थल में घुस गयी. इसके बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. समारोह में बैठे लगभग एक दर्जन लोगों को ठोकर मारती हुई गाड़ी आगे जाकर रुकी. हादसे में विनय कुमार यादव, उदगार महतो एवं मोहन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मैजिक गाड़ी के शादी समारोह में घुसते और लोगों के बीच कोहराम मचते ही शादी की खुशी मातम में बदल गयी. मंगल गीत क्रंदन में बदल गया. तीन लोगों की मौत होने और लगभग 10 के घायल होने के बाद शादी की रस्म को आनन-फानन में पूरा कर दिया. बरात भी हादसे के बाद वापस चली गयी. जिस घर से दुल्हन की डोली निकलती उस घर से एक साथ तीन लोगों की अरथी निकलने के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया. पूरे दिन इस हादसे को लेकर इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.