दियारे में घास काट रहे दो लोगों की वज्रपात से मौत
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारे में शुक्रवार को वज्रपात से दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तेघड़ा के अवर निरीक्षण महेश राम ने बताया कि मृतकों की पहचान फुलबड़िया निवासी रामेश्वर राम के 48 वर्षीय पुत्र अरुण राम तथा निपनियां मधुरापुरा निवासी स्व शेखा सिंह के 50 वर्षीय […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारे में शुक्रवार को वज्रपात से दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
तेघड़ा के अवर निरीक्षण महेश राम ने बताया कि मृतकों की पहचान फुलबड़िया निवासी रामेश्वर राम के 48 वर्षीय पुत्र अरुण राम तथा निपनियां मधुरापुरा निवासी स्व शेखा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन सिंह के रूप में की गयी है.
तेघड़ा पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर मधुरापुर पूर्वी टोला के दियारा क्षेत्र में घास काटने गये थे. इसी दौरान तेज बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.