आठ माह से नहीं दिया जा रहा राशन
डीलर के खिलाफ लाभुकों ने डीएम से लगायी गुहार दोषी पर कार्रवाई की मांग बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डीलरों के मनमानेपूर्ण रवैये से लाभुक परेशान होते रहे हैं. कहीं समय में राशन का वितरण नहीं करना, तो कहीं पर राशन में धांधली बरतने का आरोप शुरू से ही लगता रहा है. […]
डीलर के खिलाफ लाभुकों ने डीएम से लगायी गुहार
दोषी पर कार्रवाई की मांग
बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डीलरों के मनमानेपूर्ण रवैये से लाभुक परेशान होते रहे हैं. कहीं समय में राशन का वितरण नहीं करना, तो कहीं पर राशन में धांधली बरतने का आरोप शुरू से ही लगता रहा है. जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कुछ क्षेत्रों में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बना रहता है. इसी के तहत शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-चार मचहा निवासी मनीष कुमार ने समाहरणालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा.
आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि वहां के जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा आठ माह से खाद्य सुरक्षा के तहत लाभुकों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में उक्त लाभुक ने बताया कि नगर निगम कार्यालय से इस संबंध में निगम कार्यालय से सूचना प्राप्त करने की कोशिश की गयी लेकिन सूचना प्राप्त नहीं हो सकी. इस संबंध में 31 दिसंबर को एसडीओ को भी आवेदन दिया गया. इस मौके पर लाभुक हीरा देवी, अंजन देवी, लुहो देवी, अनिता देवी, ललिता देवी, ज्योति देवी समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की.