बेगूसराय में पूर्व उपप्रमुख की गोली मार कर हत्या

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के एनएच -31 पर एसबीएसएस कॉलेज के पास हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार को बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुरेश राय के बेटे रिपुंजय राय उर्फ टुन्ना राय की गोली मार कर हत्या कर दी. पूर्व उपप्रमुख टुन्ना अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बेगूसराय शहर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:35 AM

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के एनएच -31 पर एसबीएसएस कॉलेज के पास हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार को बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुरेश राय के बेटे रिपुंजय राय उर्फ टुन्ना राय की गोली मार कर हत्या कर दी. पूर्व उपप्रमुख टुन्ना अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बेगूसराय शहर स्थित डीसी सिंह पेट्रोल पंप के पास किराये के मकान में रहता था. जानकारी के अनुसार, किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना देकर उसे एसबीएसएस कॉलेज के पास बुलाया था. वह स्कूटी से एसबीएसएस कॉलेज के पास जैसे ही पहुंचा कि अपराधियों ने

बेगूसराय में पूर्व उपप्रमुख की गोली…
उस पर गोली चला दी. इससे टुन्ना की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह पूर्व में उपप्रमुख भी रह चुका था़ इन दिनों वह ठेकेदारी का काम कर रहा था. ऐसी आशंका है कि ठेकेदारी के विवाद में अपराधियों ने हत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version