भगवानपुर में टैंकर ने स्कूली छात्र को कुचला, विरोध में प्रदर्शन

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर दुग्ध समिति के समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर गुरुवार को दूध के वाहन की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनास्थल पर भगवानपुर-समसा सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप रहा. हादसे के संबंध में बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:45 AM
भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर दुग्ध समिति के समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर गुरुवार को दूध के वाहन की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनास्थल पर भगवानपुर-समसा सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप रहा. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि नरहरिपुर गांव के जगदीश राय के 12 वर्षीय पुत्र अजित कुमार साइकिल से अपनी बहन के यहां जा रहे थे.
अचानक दुग्ध समिति के समीप दुग्ध लानेवाला वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर लाश को वहां से उठाने का प्रयास किया, तो आक्रोशित लोग भड़क उठे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दुग्ध वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने वाहन में रखा हुआ दूध भी सड़क पर बहा दिया.
स्थिति अनियंत्रित होते देख तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार, एसडी ओ राकेश झा, बीडीओ रविरंजन, सीओ अशोक कुमार दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. इसके बाद जाम हटाया गया और पुलिस बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मौके पर पारिवारिक लाभ के तहत पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version