बिहार के पूर्व मंत्री के बेटी की हत्या, समधी और समधन पर आरोप

बेगूसराय : बिहार के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने अपनी विधवा बेटी की हत्या करने का अपने समधी और समधन पर आरोप लगाते हुए आज उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. सहनी का आरोप है कि उनकी बेटी 32 वर्षीय संगीता कुमारी का बडागांव स्थित संपत्ति में हिस्सा हड़पने के लिए उसके सास और ससुर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:14 PM

बेगूसराय : बिहार के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने अपनी विधवा बेटी की हत्या करने का अपने समधी और समधन पर आरोप लगाते हुए आज उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. सहनी का आरोप है कि उनकी बेटी 32 वर्षीय संगीता कुमारी का बडागांव स्थित संपत्ति में हिस्सा हड़पने के लिए उसके सास और ससुर ने उसकी हत्या कर दी. बडगांव, बेगूसराय जिले में खोडवांडपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है.

सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

खोडवांडपुर पुलिस थाने के प्रभारी रुबीकनी कछाप ने कहा कि सहनी ने खोडवांडपुर पुलिस थाने में अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. सहनी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी का अपनी सास और ससुर से झगडा होने की सूचना मिलने पर वह अपने रिश्तेदारों के साथ 20 जुलाई को अपनी बेटी के गांव बडागांव गाए जहां उन्होंने देखा कि बेटी के सास ससुर और ननद 300 ग्राम सोने के जेवर छीनने की कोशिश कर रहे थे. ये जेवर उन्होंने अपनी बेटी की शादी पर उसे दिये थे.

पांच लाख रुपये मांगने का आरोप

उन्होंने एफआईआर में यह भी कहा कि सास सुसर बेटी से पांच लाख रुपये की भी मांग कर रहे थे लेकिन उसने यह मांग पूरी करने से मना कर दिया था। इस पर संगीता के ससुराल पक्ष के रिश्तेदार पंकज कुमार ने उसके सीने पर पत्थर से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वह अपनी बेटी को गंभीर हालत में अपने वाहन से समस्तीपुर में एक निजी क्लिनिक ले गए जहां डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन कल शाम बेगूसराय ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

मामले की जांच जारी

थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. संगीता के पति संतोष सहनी का एक साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. बैद्यनाथ सहनी जदयू नेता थे और पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री थे. वह पिछले साल अक्तूबर में भाजपा में शामिल हो गये.

Next Article

Exit mobile version