बिहार : बाइक के हैंडिल में टांग दिया 9 लाख रुपये, हो गये गायब
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत कपसिया चौक के समीप एक ठेकेदार के एक मुंशी की मोटरसाइकिल में टंगे नौ लाख रुपये रखा एक थैला लेकर उचक्के आज चंपत हो गये. पुलिस उपाधीक्षक :सदर: राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय बरौनी थर्मल पावर विस्तारीकरण योजना में लगी एक कंपनी को सामानों […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत कपसिया चौक के समीप एक ठेकेदार के एक मुंशी की मोटरसाइकिल में टंगे नौ लाख रुपये रखा एक थैला लेकर उचक्के आज चंपत हो गये. पुलिस उपाधीक्षक :सदर: राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय बरौनी थर्मल पावर विस्तारीकरण योजना में लगी एक कंपनी को सामानों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार राकेश कुमार सिंह के मुंशी मुकेश कुमार के एक्सिस बैंक की एक शाखा से नौ लाख रुपये की निकासी कर उसे एक थैले में रखकर अपनी मोटरसाइकिल से बिहट जाने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल का एक चक्का कपसिया चौक के समीप पंक्चर हो गया.
उन्होंने बताया कि मुकेश ने पंक्चर बनवाने के दौरान राशि भरे उक्त थैले को अपनी मोटरसाइकिल की हैंडिल में लटका दिया था. राजेश ने बताया कि पंक्चर बनवाने के बाद मुकेश ने मोटरसाइकिल के हैंडिल में उक्त थैला को नदारद पाया.