बेगूसराय : सर्वोदय नगर में शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा डॉ अब्दुल कलाम की प्रथम स्मृति दिवस मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर स्मार्ट इनफौटिव संस्थान की सचिव पूनम सिंह ने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति बने थे. इन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम वैज्ञानिक और बच्चों के दिल की धड़कन थे. मौके पर बलजीत कुमार, बबलू कुमार,
डॉ राजकुमार शर्मा, बबलू आनंद, अरविंद, नरेंद्र कुमार, बिरजू, अंकित आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर सुहृद बाल शिक्षा मंदिर सुहृदनगर के सभागार में भारत विकास परिषद शाखा बेगूसराय एवं शिक्षा मंदिर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनायी गयी. संकल्प सभा की अध्यक्षता भारत विकास परिषद शाखा बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ रामरेखा सिंह ने की. संचालन शाखा के सचिव मुकेश कुमार जैन ने किया.
स्व कलाम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि शाखा संयोजक गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ गज्जू बाबू ने किया. सभा में डॉ कलाम को श्रद्धा निवेदित करते हुए डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि मैंने अपनी आंखों से तो ईश्वर को नहीं देखा है. लेकिन मीडिया के माध्यम से उसका दर्शन किया है. वह ईश्वर और कोई नहीं डॉ कलाम है. . इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गणेश सोनी, अजय कुमार, प्रांतीय संयुक्त महासचिव मुकेश कुमार सिंह, सचिव अशोक कुमार, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार, संस्था के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.