10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में लंबित है जमीन विवाद का मामला

बलिया : मंसूरचक गांव में बुधवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी व रोड़ेेबाजी में लोजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूरचक भगवती स्थान के समीप की जमीन को लेकर मो. मनेर मास्टर एवं लोजपा नेता मो.जमालुद्दीन के बीच पूर्व […]

बलिया : मंसूरचक गांव में बुधवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी व रोड़ेेबाजी में लोजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूरचक भगवती स्थान के समीप की जमीन को लेकर मो. मनेर मास्टर एवं लोजपा नेता मो.जमालुद्दीन के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. उक्त जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है. इसी बीच बुधवार को एक पक्ष के द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही थी ,जिसका विरोध द्वितीय पक्ष के जमालुद्दीन ने किया .

विरोध के बाद प्रथम पक्ष के लोगों के द्वारा गोली चलाये जाने से 24 वर्षीय मो.अमानुल्लाह के दाहिने जांघ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं राेड़ेेबाजी से मो. जिकरूल्लाह, मो. सलीमुद्दीन , लोजपा नेता मो. जमालुद्दीन , वार्ड पार्षद मो. एलुन, मो. इरफान, व मो. सलमान भी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी बलिया में कराया गया .
जिसमें मो. अमानुल्लाह, मो. कलीमुद्दीन व मो. जिकरूल्लाह को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष मो.सनाउल्लाह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों के द्वारा दिये गये आवेदन के अाधार पर मामला दर्ज कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को खदेड़कर गिरफ्तार है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें