गंणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कड़ी सुरक्षा में गांधी स्टेडियम में डीएम फहरायेंगे झंडा
बेगूसराय (नगर). 26 जनवरी को गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसको लेकर एसपी हरप्रीत कौर के द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे जिलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्ताेलन किया जायेगा. झंडोत्ताेलन के बाद जिलाधिकारी श्री कुमार के द्वारा जनता को संबोधित किया जायेगा.
इसके बाद गांधी स्टेडियम में आकर्षक झांकी एवं अष्टम वर्ग के बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. इसके बाद 10 बज कर पांच मिनट पर जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय में, 10 बज कर 15 मिनट में अध्यक्षा इंदिरा देवी के द्वारा जिला परिषद कार्यालय में, 10 बज कर 20 मिनट में उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा के द्वारा विकास भवन में, 10 बज कर 30 मिनट में एसपी हरप्रीत कौर के द्वारा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में,10 बज कर 35 मिनट में सत्यप्रकाश मिश्र के द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय में, 10 बज कर 45 मिनट में जिलाधिकारी के द्वारा गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में, 10 बज कर 55 मिनट में नगर थाने में थानाध्यक्ष के द्वारा, 11 बज कर 40 मिनट में पुलिस केंद्र में, 11 बज कर 55 मिनट में राइफल क्लब में झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इसके बाद संध्या में दिनकर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.