बाढ़ आने से पूर्व की तैयारियों को लेकर हुई कार्यशाला
खोदाबंदपुर में कार्यशाला का किया गया आयोजन खोदबंदपुर : बाढ़ आने से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन मे गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ डाॅ विद्यानंद सिह ने की. प्रशिक्षण कार्यशाला खासकर जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित हुआ. सर्वव्यापी जनसहयोग शिक्षा संस्थान के सहयोग से एसडीआरएफ टीम […]
खोदाबंदपुर में कार्यशाला का किया गया आयोजन
खोदबंदपुर : बाढ़ आने से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन मे गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ डाॅ विद्यानंद सिह ने की. प्रशिक्षण कार्यशाला खासकर जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित हुआ. सर्वव्यापी जनसहयोग शिक्षा संस्थान के सहयोग से एसडीआरएफ टीम के द्वारा विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों को बाढ़ आने से पहले,बाढ़ के समय व बाढ़ खत्म होने पर क्या करें और क्या न करें इसकी जानकारी दी गयी. घर के कूड़ेदानों मे फेंके प्लास्टिक के बोतल, डिब्बे ,किचेन के खाली पड़े बरतन, रस्से का प्रयोग कर जान माल के खतरे को बहुत हद तक रोका जा सकता है.
मंच संचालन बीडीओ कुमुद रंजन ने किया. प्रमुख किरण कुमारी ,सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव , थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ,सीडीपीओ प्रियदर्शनी आदि मौजूद थे. सर्वव्यापी जन सहयोग सेवा शिक्षा संस्थान के राज्य सचिव गुलाब कुरैशी ने बताया कि 28 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया,उपप्रमुख,पंसस,वार्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे.