जान-माल की रक्षा की लगायी गुहार
जनता दरबार. फरियािदयों ने एसपी से िमल कर सुनायीं समस्याएं, िमला आश्वासन बेगूसराय(नगर) : चकिया ओपी के मल्हीपुर बिंदटोली निवासी स्व शिवदानी बिंद की पत्नी सत्यम देवी ने एसपी से मिल कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस मौके पर पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी 2016 को उसके पति की हत्या अपराधियों […]
जनता दरबार. फरियािदयों ने एसपी से िमल कर सुनायीं समस्याएं, िमला आश्वासन
बेगूसराय(नगर) : चकिया ओपी के मल्हीपुर बिंदटोली निवासी स्व शिवदानी बिंद की पत्नी सत्यम देवी ने एसपी से मिल कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस मौके पर पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी 2016 को उसके पति की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गयी थी. हत्या के बाद चकिया थाना कांड संख्या 76/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इस मामले में चारों अभियुक्त जेल में बंद है. जेल में रह कर भी उन लोगों के द्वारा अपने आदमी को भेज कर धमकी दिया जाता है कि ,अगर केस समाप्त नहीं करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. एसपी ने पीड़िता को आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. वहीं दूसरी ओर एसपी के जनता दरबार में मंझौल अनुमंडल के संगत टोला गांव निवासी हीरा प्रसाद शर्मा और प्रमोद शर्मा ने दबंग व्यक्ति पर जबरन जमीन नहीं लिखने के कारण दोनों भाई की पिटाई कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस दिशा में अभी तक कार्रवाई नहीं होने की बात पीड़ित ने एसपी से कही.
एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण डीएसपी को फोन कर इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी के जनता दरबार में अन्य कई फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा. एसपी ने सभी फरियादियों को विश्वास दिलाया कि जनता दरबार में आने वाले फरियादियों को किसी भी कीमत में निराश होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने जनता दरबार में कई मामले का ऑन द स्पॉट निराकरण किया.