पुणे के बिल्डिंग हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत

बेगूसराय : महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुए एक हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के रहने वाले तीन मजदूर वहां काम करते थे. बछवाड़ा प्रखंड के तीनों मजदूरों वर्षों से पुणे में रहकर मजदूरी करते थे. शुक्रवार की देर रात एक बिल्डिंग के मलवे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 3:42 PM

बेगूसराय : महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुए एक हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के रहने वाले तीन मजदूर वहां काम करते थे. बछवाड़ा प्रखंड के तीनों मजदूरों वर्षों से पुणे में रहकर मजदूरी करते थे. शुक्रवार की देर रात एक बिल्डिंग के मलवे में दबकर उनकी मौत हो गयी है. मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के मुताबिक उनके परिवार की आय का श्रोत वहीं थे. ग्रामीणों के मुताबिक अब उनके शवों के आने का इंतजार किया जा रहा है. मजदूरों के मरने की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

हालांकि अभी तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी इन मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करने नहीं पहुंचा है. शुक्रवार को पुणे में एक बिल्डिंग के गिरने के बाद मलवे में दबकर तीनों मजदूरों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version