बेड़ी से जकड़ी महिला को कराया मुक्त
मंसूरचक : बदलते परिवेश में इन दिनों सारे रिश्ते नाते ध्वस्त होते जा रहे हैं. कुछ इसी तरह की घटना मंसूरचक प्रखंड में हुई. इकलौते बेटे ने मां को आठ दिनों से हाथ -पांव में बेड़ी बांध कर घर के अंदर रखा था .उक्त घटना गोविंदपुर दो पंचायत के वार्ड नंबर 11 भवानीपुर गांव की […]
मंसूरचक : बदलते परिवेश में इन दिनों सारे रिश्ते नाते ध्वस्त होते जा रहे हैं. कुछ इसी तरह की घटना मंसूरचक प्रखंड में हुई. इकलौते बेटे ने मां को आठ दिनों से हाथ -पांव में बेड़ी बांध कर घर के अंदर रखा था .उक्त घटना गोविंदपुर दो पंचायत के वार्ड नंबर 11 भवानीपुर गांव की है . कलियुगी पुत्र वकील कुमार साह ने अपनी मां 70 वर्षीया शांति देवी को जुल्मी बता कर आठ दिनों से बेड़ी में बांध कर रखे हुए था.
जब इसकी सूचना शांति देवी की बेटी लक्ष्मी देवी, ललिता देवी को मिली तो वह मायके भवानीपुर पहुंची. इसके बाद गांव के लोगों को बुलवा कर अपनी मां को कैद से मुक्त करवाया. ग्रामीण मायाराम, श्रवण साह, सुशील ईश्वर, सेठ सहनी आदि ने कलियुगी बेटे को फटकार लगायी. वहीं पंचों के समक्ष वकील ने अपनी मां के साथ किये अपराध को स्वीकारते हुए एकरार नामा बनाया की अब से मां को खाना पीना, अंगवस्त्र देने की गारंटी दी . इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं वृद्ध शांति देवी कैद से मुक्त होने पर लोगो से लिपट कर रोने लगी.