लूटकांड का आरोपित धराया,भेजा गया जेल
एक मोबाइल को पुलिस ने किया बरामदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से […]
एक मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद
बीहट : राजेंद्र पुल के समीप विगत 24 जुलाई की रात हुई लूटपाट के मामले का एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटपाट कांड के अप्राथमिक आरोपित सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व उमेश निषाद के पुत्र कार्तिक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर घटना में लूटी गयी एक मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
विदित हो कि 24 जुलाई की रात अज्ञात अपराधियों ने राजेंद्र पुल के दक्षिणी केबिन के समीप एनएच 31 से गुजर रहे मारुति कार को हथियार के बल पर रुकवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. सिमरिया गांव निवासी गोपाल कुमार एवं गाड़ी में सवार अन्य लोगों से 25000 रुपये, दो मोबाइल व सोने की दो चकती छीन लिया था. चकिया थाना प्रभारी राजरतन ने बताया कि घटना में शामिल गिरोह कुछ दिनों से क्षेत्र में काफी सक्रिय था. ये अपराधी ट्रेन यात्रियों को खास करके अपना निशाना बनाते थे. घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.