छापेमारी में 37 बोतल शराब बरामद

रही टोला पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने की छापेमारी बखरी : थाना क्षेत्र के बखरी रही टोला पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने छापेमारी कर अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के पेट्रोल पंप के पीछे रही टोला स्थित टुनटुन यादव की झोंपड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:16 AM

रही टोला पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने की छापेमारी

बखरी : थाना क्षेत्र के बखरी रही टोला पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने छापेमारी कर अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के पेट्रोल पंप के पीछे रही टोला स्थित टुनटुन यादव की झोंपड़ी से छापेमारी के दौरान 180 एम एल के 37 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया यह शराब झारखंड से आया है. उन्होंने बताया कि इस धंधे में टुनटुन यादव के अलावा राजा यादव,संजय यादव संलिप्त हैं. छापेमारी में एसआइ जयंत प्रकाश ,एएसआइ सुरेश यादव,एवं सादूल इसलाम मौजूद थे. वहीं इस मामले में घर से एक महिला कौशल्या देवी को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि लाख प्रयास के बाद भी बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बंगाल से आने ली विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से शराब विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रही है.
हालांकि जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रह है.

Next Article

Exit mobile version