तेजी से बढ़ रहा है सूचना तकनीकी क्षेत्र :डॉ कमलेश
वीपीएस कंप्यूटर में कैरियर काउंसेलिंग सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन बेगूसराय(नगर) : आज के बदलते परिवेश में सूचना तकनीकी का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है. घर बैठ कर आज लोगों को देश-विदेश की जानकारी प्राप्त हो रही है. छात्र-छात्राओं को आज इस ओर मुखातिब होने की जरूरत है. उक्त बातें वीपीएस कंप्यूटर […]
वीपीएस कंप्यूटर में कैरियर काउंसेलिंग सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बेगूसराय(नगर) : आज के बदलते परिवेश में सूचना तकनीकी का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है. घर बैठ कर आज लोगों को देश-विदेश की जानकारी प्राप्त हो रही है. छात्र-छात्राओं को आज इस ओर मुखातिब होने की जरूरत है. उक्त बातें वीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में अायोजित कैरियर काउंसेलिंग सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जीडी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कमलेश कुमार ने कहीं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी कॉलेज के अंगरेजी विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो डॉ कमलेश कुमार एवं विशेष अतिथि वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर, कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक एवं एससी एवं एसटी सेल के अध्यक्ष अरुण कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए सूचना तकनीकी के क्षेत्र में कैरियर से जुड़े रोजगार के अवसर पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज सूचना तकनीक का क्षेत्र इतना विस्तृत हो गया है और इसमें रोजगार के बहुत सारे अवसर उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि आपको अपने जीवन में सफल होना है तो आप बाधाओं से घबराने के बजाय उससे सीखने का प्रयास करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच यह सूचना दी कि इग्नू के माध्यम से जो एससी-एसटी श्रेणी की छात्र-छात्राएं बीसीए करना चाहते हैं उनको सुनहरा मौका है.
और वे नि:शुल्क इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि वीपीएस कंप्यूटर बेगूसराय पिछले 22 वर्षों से सूचना तकनीकि एवं प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर मुहैया करा रहा है. इसके लिए मैं संस्थान के निदेशक को धन्यवाद देता हूं. अतिथियों के मार्गदर्शन के बाद छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में शुभम कुमार, आर्या, राखी, पल्लवी, मनीष, शालू, शुभम, नेहा आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्रा वागीश आनंद एवं आर्या नमन और धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के वरीय शिक्षक राज रोशन ने किया.