प्रखंड स्तरीय युवा समिति का हुआ गठन

भगवानपुर : सामाजिक कार्यों में सहायता प्रदान करने ,गरीब नि:सहाय को मदद करने, प्रखंड एवं पंचायत में अमन शांति बनाये रखने के लिये प्रखंड स्तरीय युवा सेवा समिति का गठन किया गया है . इसके लिए भगवानपुर में एक बैठक प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:18 AM

भगवानपुर : सामाजिक कार्यों में सहायता प्रदान करने ,गरीब नि:सहाय को मदद करने, प्रखंड एवं पंचायत में अमन शांति बनाये रखने के लिये प्रखंड स्तरीय युवा सेवा समिति का गठन किया गया है . इसके लिए भगवानपुर में एक बैठक प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में समिति के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चंदन शर्मा ,सचिव प्रखर भारद्वाज ,महासचिव पिंटू कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बिक्रम कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया. प्रमुख कार्यकारणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार ,अंकित कुमार,प्रणव कुमार,प्रदुमन कुमार,गौरव कुमार ,दिलीप कुमार को बनाया गया है. इस संबंध में अध्यक्ष ने बताया की कोई भी युवा सदस्य बन सकते हैं.

एआइएसएफ आज करेगा सड़क जाम : नीमाचांदपुरा. गड्ढे में तब्दील रजौड़ा-चांदपुरा पथ के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर चार अगस्त को एआइएसएफ सड़क जाम करेगा. इसकी जानकारी देते हुए छात्र नेता रूपक कुमार ने बताया कि रजौड़ा चौक पर सड़क जाम कर जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की जायेगी.
दूसरी ओर इस आंदोलन में कई छात्र संगठनों व राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version