14 घंटे विलंब से पहुंची सीमांचल एक्सप्रेस

बेगूसराय : बेगूसराय में बुधवार को कई ट्रेनें विलंब से आने के कारण रेलयात्री पूरे परेशान दिखे. रेलवे कर्मी के द्वारा मिली सूचना के मुताबिक सीमांचल एक्सप्रेस 12488 चौदह घंटे विलंब से पहुंची, जिसके कारण यात्री परेशान रहे. इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस आठ घंटे, पूर्णिया कोर्ट से पटना के लिए जाने वाली कोसी एक्सप्रेस 45 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:19 AM

बेगूसराय : बेगूसराय में बुधवार को कई ट्रेनें विलंब से आने के कारण रेलयात्री पूरे परेशान दिखे. रेलवे कर्मी के द्वारा मिली सूचना के मुताबिक सीमांचल एक्सप्रेस 12488 चौदह घंटे विलंब से पहुंची, जिसके कारण यात्री परेशान रहे. इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस आठ घंटे, पूर्णिया कोर्ट से पटना के लिए जाने वाली कोसी एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब से तथा 15275 सहरसा-बरौनी अपर और डाउन सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया.

जिससे उक्त ट्रेन के यात्री टपला खाते नजर आये.