बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने संदेहास्पद स्थिति में एक टेंपो पर ले जा रहे 30 बोरा गेहूं को गुरुवार की शाम में पकड़ कर सिंघौल पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गेहूं डीलर का है जो कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
सिंघौल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि उक्त गेहूं के सत्यापन के लिए आपूर्ति विभाग को सूचित किया गया है. जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर राशन लाभार्थियों को न देकर इसकी कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है. फिलहाल गेहूं बरामद होने के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.