विवाद में अधेड़ की हत्या

जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 के किनारे स्थित आधारपुर पंचायत में रविवार की शाम भूमि विवाद में 50 वर्षीय अधेड़ की दबंगों ने लाठी व धारदार हथियार से हत्या कर दी. आधारपुर पंचायत में दिनदहाड़े हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 5:49 AM

जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम

अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 के किनारे स्थित आधारपुर पंचायत में रविवार की शाम भूमि विवाद में 50 वर्षीय अधेड़ की दबंगों ने लाठी व धारदार हथियार से हत्या कर दी. आधारपुर पंचायत में दिनदहाड़े हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. तेघडा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि आधारपुर पंचायत में पूर्व से ही बब्बन सिंह और कुशो सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर विपक्षी घर बना रहा था. इसी दौरान बब्बन सिंह के साथ उसका झगड़ा हो गया. देखते-ही-देखते मौके पर मौजूद असामाजिक लोगों ने बब्बन सिंह को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर जख्मी कर दिया. बाद में जख्मी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तेघड़ा लाया गया.
अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. ज्ञात हो कि जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नये पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र ने इसे गंभीरता से लिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस तरह के अपराध पर विराम लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन एक विशेष अभियान चलायेगा. इसमें जो भी लोग सामने आयेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
रंजीत कुमार मिश्र,एसपी

Next Article

Exit mobile version