मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार की देर रात 52 वर्षीय देवनंदन सिंह उर्फ देवो की अपराधियों ने धारदार हथियार से लगा रेत कर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक देवनंदन सिंह उर्फ देवा घर के बाहर सोये हुए थे. इसी का फायदा उठा कर अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी राजेश कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद में घटना घटी है. पूर्व में रास्ते को लेकर मृतक देवनंदन सिंह उर्फ देवो सिंह एवं किशोरी सिंह के
मटिहानी में अधेड़ की गला रेत कर हत्या
मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार की देर रात 52 वर्षीय देवनंदन सिंह उर्फ देवो की अपराधियों ने धारदार हथियार से लगा रेत कर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक देवनंदन सिंह उर्फ देवा घर के बाहर सोये हुए थे. इसी का फायदा उठा कर […]
मटिहानी में अधेड़…
साथ विवाद चल रहा था. पूर्व में रास्ते को लेकर केस भी दर्ज कराया गया था. मृतक के भाई कामेश्वर सिंह ने मटिहानी थाने में कांड संख्या 87/16 के तहत किशोरी सिंह, बैकुंठ सिंह सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त बैकुंठ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement