1419 मामलों का निबटारा
लोक अदालत. एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]
लोक अदालत. एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
िवधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चार पीठों का किया गया गठन
पांच करोड़ 37 लाख की राशि का हुआ समझौता
कुल नकद दो करोड़ 25 लाख की हुई वसूली
लोगों की उमड़ी भीड़
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नये एडीआर भवन में बैंकों एवं एलआइसी एक्ट के मामले के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गंगोत्री राम त्रिपाठी ने किया.
मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा उपस्थित थे. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चार पीठों का गठन किया गया. जिसमें पीठ संख्या एक में एडीजे संजय कुमार सिंह, पीठासीन पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में पुष्पेंद्र कुमार पांडेय न्यायिक दंडाधिकारी एवं शशिभूषण थे. पीठ संख्या दो में पीठासीन पदाधिकारी विशेष न्यायाधीश राजकुमार एवं पीठ संख्या चार के पीठासीन पदाधिकारी बालेंद्र शुक्ला सब जज तृतीय उपस्थित थे.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1419 मामलों का निबटारा हुआ. जिसमें पांच करोड़ 37 लाख राशि का समझौता हुआ. तथा कुल नकद दो करोड़ 25 लाख की वसूली हुई. लोक अदालत की वजह से न्यायालय परिसर में बैंकों के पदाधिकारियों की काफी उपस्थिति रही. राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋणी भी काफी संख्या में आये. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सुबह से ही बेगूसराय न्यायालय परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपने कार्यों का निबटारा किया. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बेगूसराय न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.