बरौनी जंकशन पर महिला से छेड़खानी, दो गिरफ्तार
कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन में घटना बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रविवार को कोलकाता- जयनगर साप्ताहिक ट्रेन की सामान्य कोच में सफर कर रही एक महिला रेलयात्री से छेड़खानी करने के आरोप में जीआरपी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गापुर […]
कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन में घटना
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रविवार को कोलकाता- जयनगर साप्ताहिक ट्रेन की सामान्य कोच में सफर कर रही एक महिला रेलयात्री से छेड़खानी करने के आरोप में जीआरपी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गापुर निवासी इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी गूंजा देवी के साथ कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सफर कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में पूर्व से सवार दो मनचलों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर मनचलों ने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी. ट्रेन के बरौनी जंकशन पहुंचने पर पीड़ित परिवार का गुस्सा भड़क गया और दोनों पति-पत्नी ने मिल कर लफंगों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया.
रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मनचलाें की पहचान बेगूसराय जिले के सिंघौल निवासी लालो कुमार तथा बरौनी फ्लैग गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी. पीडि़त रेलयात्री की शिकायत पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक सप्ताह पूर्व भी जीआरपी ने कोसी एक्सप्रेस में सफर कर रही बरौनी निवासी एक महिला रेलयात्री से छेड़खानी करने के आरोप में बांका निवासी शातिर मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.