बरौनी : जीआरपी ने शुक्रवार को बरौनी जंकशन पर खड़ी 15652 डाउन लोहित एक्सप्रेस और 15910 डाउन अवध-असम एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से एक महिला और एक पुरुष रेलयात्री का शव बरामद किया है.
जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने लोहित एक्सप्रेस से लगभग 60 वर्षीय पुरुष रेलयात्री मानसी निवासी चंद्रकिशोर पंडित तथा अवध-आसाम एक्सप्रेस से लगभग 50 वर्षीय महिला रेलयात्री असम बरपेटा निवासी कवात बानो खातून के शव को बरामद किया है.
रेल पुलिस ने बताया कि दोनों रेल यात्री की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है. पुलिस ने जांच के बाद दोनों शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया.घटना के संबंध में जीआरपी थाना बरौनी में यूडी केस का मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.