कई जगहों पर टूटने लगी है सड़क

गड़बड़ी. 75 करोड़ की लागत से बना है ओवरब्रिज,नहीं जल रही है लगायी गयी लाइटें लाइट नहीं जलने से आवागमन में हो रही है परेशानी बेगूसराय(नगर) : 75 करोड़ की लागत लगाया गया हो और 75 दिन भी उसकी आयु नहीं हो यह सुनने में भी कुछ अटपटा सा लगता है और किये गये कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 5:50 AM
गड़बड़ी. 75 करोड़ की लागत से बना है ओवरब्रिज,नहीं जल रही है लगायी गयी लाइटें
लाइट नहीं जलने से आवागमन में हो रही है परेशानी
बेगूसराय(नगर) : 75 करोड़ की लागत लगाया गया हो और 75 दिन भी उसकी आयु नहीं हो यह सुनने में भी कुछ अटपटा सा लगता है और किये गये कार्यों की गुणवत्ता पर स्वत:सवालिया निशान भी लगाता है. कुछ इसी तरह का मामला शहर के लोहियानगर ओवरब्रिज में देखने को मिल रहा है. ओवरब्रिज चालू होने के 70 दिनों के अंदर ही इस ओवरब्रिज में बनायी गयी सड़क ध्वस्त होने लगी है.
10 जून को ओवरब्रिज का किया गया था उद्घाटन : 10 जून 2016 को लोहियानगर ओबर ब्रिज का उद्घाटन बेगूसराय में स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह ने रेल अधिकारियों की उपस्थिति में किया था. उद्घाटन के समय भी लोगों ने ओवरब्रिज पर लाइट जलने व ओवरब्रिज के दोनों तरफ दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था की बात उठायी थी. खुद सांसद ने भी कहा था कि ओवरब्रिज के दोनों तरफ से अगर दुरुस्त ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं की गयी तो लोगों को परेशानी होगी.
नहीं जल रही ओवरब्रिज के सड़क मार्ग पर लगायी गयी लाइट : लोहियानगर ओवरब्रिज के सड़क मार्ग पर जो भी लाइट लगायी गयी है. उसमें से एक भी लाइट नहीं जल रही है. शाम ढलते ही पूरा ओवरब्रिज अंधेरे में डूब जाता है. इससे लोगों के बीच हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. ओवरब्रिज पर लाइट नहीं जलने से इन दिनों चोर-उच्चके किसी घटना को अंजाम देने के लिए मंडराते रहते हैं. कई बार इस दिशा में लोगों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठायी गयी .
ओवरब्रिज के चालू होने से सुगम हुआ एनएच 31 से आवागमन : बेगूसराय के पूर्वी छोर पर स्थित समपार संख्या 47 बी के स्थान पर इस सड़क ऊपरी पुल(आरओबी) के बन जाने से लोहियानगर व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से यातायात सुविधाजनक हो गया.
आम जनता को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति मिली है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरओबी के दोनों तरफ आरसीसी से बने टक्कर अवरोध का निर्माण किया गया है. रेलवे लाइन पार करने के लिए पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ीयुक्त फुटपाथ का भी प्रावधान किया गया है.
कई जगहों पर टूटने लगी है सड़क
लोहियानगर ओवरब्रिज में जो सड़क का निर्माण कराया गया है. यह कई जगहों पर सिर्फ टूटने लगी है. इतने कम समय में सड़क का टूटना वा सड़क में गड्ढे उभर आना सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. खासकर वर्षा होने पर टूटी सड़क के इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. जिससे लोगों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version