सदर अस्पताल में काम को ठप कर बैठे चिकित्सक.
इलाज के दौरान बच्चे की मौत बेगूसराय (नगर) : सिंघौल थाने के नागदह निवासी संजय गोस्वामी के चार वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरम को शनिवार की सुबह अचानक बुखार आ गया. इसके बाद उसकी मां मनीता देवी पहले निजी अस्पताल ले […]
इलाज के दौरान बच्चे की मौत
बेगूसराय (नगर) : सिंघौल थाने के नागदह निवासी संजय गोस्वामी के चार वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरम को शनिवार की सुबह अचानक बुखार आ गया. इसके बाद उसकी मां मनीता देवी पहले निजी अस्पताल ले गयी, लेकिन हड़ताल के कारण बाद में उसे बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर आयी, जहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सदर अस्पताल के प्रांगण में ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.