बखरी में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

बखरी : क्षेत्र में बिजली की हो रही अनियमित आपू्र्ति से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बीते दो दिनो से इलाके में दो से चारघंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल रही है. उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें मोबाइल चार्ज करने के लिए भी भटकना पड़ रहा है. जबकि राज्य सरकार अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:17 AM

बखरी : क्षेत्र में बिजली की हो रही अनियमित आपू्र्ति से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बीते दो दिनो से इलाके में दो से चारघंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल रही है. उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें मोबाइल चार्ज करने के लिए भी भटकना पड़ रहा है. जबकि राज्य सरकार अनुमंडल मुख्यालयों को 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है.

लेकिन उनके ही कर्मी इस व्यवस्था की पोल खोल रहे है. अगर बिजली मिली भी तो लो वोल्टेज और बिजली का बार बार आना जाना भी एक समस्या बनी है लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं कर रहे है. इस संदर्भ में जेइ गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि रामपुर में 440 वोल्ट का तार टूट गया है. इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. अनियमित बिजली आपू्र्ति से उपभोक्ता परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version