डॉ रीना ने जिले का नाम किया रोशन

बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एशिया पैशिफिक हूज हू के चौदहवें वॉल्यूम में डॉ रीना कुमारी की बायोग्राफी का शामिल होना बेगूसराय जिले के लिए गर्व की बात है. इस पत्रिका में शामिल होने का आधार शिक्षा के क्षेत्र में भूगोलवेत्ता के रूप में ख्याति प्राप्त करना है. विदित हो कि डॉ रीना कुमारी ने भूगोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 3:59 AM

बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एशिया पैशिफिक हूज हू के चौदहवें वॉल्यूम में डॉ रीना कुमारी की बायोग्राफी का शामिल होना बेगूसराय जिले के लिए गर्व की बात है. इस पत्रिका में शामिल होने का आधार शिक्षा के क्षेत्र में भूगोलवेत्ता के रूप में ख्याति प्राप्त करना है. विदित हो कि डॉ रीना कुमारी ने भूगोल में उच्च शिक्षा के अंतर्गत पीएचडी की उपाधि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर (2013) से प्राप्त करने के अलावा भूगोल में यूजीसी नेट क्वालिफाइ किया है.

साथ ही जनसंख्या अध्ययन जिसमें जनसंख्या भूगोल विशेषज्ञता, गणित और सांख्यिकी से जुड़े छात्र ही शामिल हो सकते हैं,इसमें डॉ रीना ने बिहार में पहली बार इस विषय में दो-दो बार नेट क्वालिफाइ किया. इसके अतिरिक्त डॉ रीना इंडियन साइंस कांग्रेस, नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स इंडिया नागी, जर्नल ऑफ इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड रिसर्च उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स मैग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लाइफ मेंबर्स हैं. वर्तमान में जीडी कॉलेज के भूगोल विभाग में गेस्ट प्रोफेसर के रूप में सात साल से सेवा दे रही हैं.

डॉ रीना की इस उपलब्धि पर जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, आरसीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार, महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्वप्ना चौधरी, जीडी कॉलेज के प्रो कमलेश कुमार आिद थे.

प्रो विपिन कुमार चौधरी, प्रो शैलेश सिन्हा, प्रो विजय मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version