टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नगर निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें संगीत के पांच शिक्षकों संदीप कुमार,हेमलता,खुशबु रानी,राकेश कुमार गुप्ता एवं ललन कुमार शामिल हैं. वहीं नृत्य में एक शिक्षिका पूजा भारती,और ललित कला में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:04 AM

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील

बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नगर निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें संगीत के पांच शिक्षकों संदीप कुमार,हेमलता,खुशबु रानी,राकेश कुमार गुप्ता एवं ललन कुमार शामिल हैं. वहीं नृत्य में एक शिक्षिका पूजा भारती,और ललित कला में एक शिक्षक मनीष कुमार कौशिक को नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह और डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजन पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी मौजूद शिक्षक खुशी से झूम उठे.
वहीं महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने चयनित शिक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज में अहम होती है. शिक्षक के ही मार्ग दर्शन से छात्र-छात्राओं में आगे बढ़ने की ललक होती है. इसलिए आप सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करें यही हमारी शुभकामना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है.इसके लिए हम सबों को शिक्षा की अहमियत को समझना होगा. उन्होंने नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों से बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version