भारद्वाज गुरुकुल ने चलाया राहत वितरण

राहत वितरण करते स्कूल के पदाधिकारी. बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकूल के द्वारा दूसरे दिन भी बाढ़पीडि़तों के बीच राहत वितरण का कार्य चलाया गया. इस मौके पर सलहा, सिंघपुर, बलहपुर, बागडोव, सोनापुर एवं नयागांव के सैकड़ों बाढ़पीडि़तों को स्कूल के अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों, कर्मियों एवं प्रबंधन के सहयोग से मदद पहुंचाया गया. चूड़ा, गुड़, मुढ़ी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:30 AM

राहत वितरण करते स्कूल के पदाधिकारी.

बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकूल के द्वारा दूसरे दिन भी बाढ़पीडि़तों के बीच राहत वितरण का कार्य चलाया गया. इस मौके पर सलहा, सिंघपुर, बलहपुर, बागडोव, सोनापुर एवं नयागांव के सैकड़ों बाढ़पीडि़तों को स्कूल के अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों, कर्मियों एवं प्रबंधन के सहयोग से मदद पहुंचाया गया. चूड़ा, गुड़, मुढ़ी, चीनी, नमकीन, बिस्कुट, भुंजा, ठेकुआ, मोमबत्ती, टॉर्च, माचिस, मुंगफली, बेड, पॉलिथिन बैग, पुलिस प्रशासन के सहयोग से वितरित किया गया.
कार्यक्रम में शिव प्रकाश भारद्वाज, सोनू चौधरी, रंजीत पाठक, रामपदारथ महतो, राहुल कुमार, महेश दास आदि उपस्थित थे. इस मौके पर स्कूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि राहत का वितरण का कार्य चलाया जायेगा.उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि बाढ़ पीडि़तों की सुधि लें.

Next Article

Exit mobile version