बाढ़पीडि़तों के बीच राहत वितरण:
बीहट : बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 13 के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के बीच चकिया थाना परिसर में राहत सामग्री का वितरण किया गया. बाढ़पीडि़तों के बीच चूड़ा- चीनी एवं प्लास्टिक का वितरण किया जा रहा है. पंचायत मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को लगभग 700 परिवारों […]
बीहट : बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 13 के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के बीच चकिया थाना परिसर में राहत सामग्री का वितरण किया गया. बाढ़पीडि़तों के बीच चूड़ा- चीनी एवं प्लास्टिक का वितरण किया जा रहा है. पंचायत मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को लगभग 700 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया . वहीं उन्होंने पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से करते हुए कहा कि चारा के अभाव में पशुपालकों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है.
बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ विजयकुमार तिवारी, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, पीएलवी पिंकी कुमारी, वार्ड सदस्य रौउदी,अजय,अनिल, उदय सहित अन्य मौके पर मौजूद थे. वहीं बेगूसराय सदर एसडीओ विनय कुमार राय ने गुरुवार को राहत शिविर में बनने वाले भोजन शिविर का निरीक्षण किया .