सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. परिजन को मिला चेक ,सड़क जाम समाप्त

बीहट : केशावे पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बरौनी- रिफाइनरी रोड को जाम कर दिये जाने की जानकारी पाकर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रवि शंकर, चकिया थाना प्रभारी राज रतन, एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार तथा जीरोमाइल ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:34 AM

बीहट : केशावे पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बरौनी- रिफाइनरी रोड को जाम कर दिये जाने की जानकारी पाकर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रवि शंकर, चकिया थाना प्रभारी राज रतन, एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार तथा जीरोमाइल ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों की बात सुनी.आक्रोशित ग्रामीण बरौनी सीओ के तत्काल

निलंबन की मांग कर रहे थे. उप मुखिया ने बताया कि बरौनी बीडीओ को इस आशय का लिखित आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया है .इसके बाद मृतक के पिता को बाढ़ अनुग्रह अनुदान के तहत मिलने वाली चार लाख की राशि बरौनी बीडीओ द्वारा दी गयी. इसके बाद बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रवि शंकर ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया .लगभग चार घंटे के बाद जाम समाप्त करवाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version