बाढ़पीड़ितों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं लोग
बीहट़ : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ से त्रस्त लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के साथ- साथ अब कई कंपनियां, प्रतिष्ठान तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में […]
बीहट़ : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ से त्रस्त लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के साथ- साथ अब कई कंपनियां, प्रतिष्ठान तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में बाढ़पीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित एचपीसीएल के सीनियर रीजनल मैनेजर मनोज कुमार सिंह ,
लखनऊ के सीनियर मैनेजर (ऑडिट )आर के सिंह तथा बेगूसराय के सीनियर इंजीनियरिंग अधिकारी मृत्युंजय प्रसाद मणि ने चुड़ा-गुड़, मोमबत्ती माचिस, बिस्कुट से भरे एक हजार पैकेट सिमरिया घाट बिंद टोली , मल्हीपुर बिंद टोली, सिसवा के बाढ़पीडि़तों के बीच वितरित किया. वहीं बरौनी बीडीओ ओम राजपूत एवं सीओ विजय कुमार तिवारी के सौजन्य से छोटे-छोटे बच्चों के बीच दूध का वितरण किया गया.