बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से 50 हजार की लूट
बेगूसराय से रुपये निकाल कर अपने घर बरौनी आ रहे थे उक्त पीड़ित फुलबड़िया थाने से कुछ ही दूरी पर लूट की घटना को दिया अंजाम बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी डेयरी रोड में शुक्रवार की शाम में बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने शोकहारा निवासी विद्यापति झा की बैग में रखे […]
बेगूसराय से रुपये निकाल कर अपने घर बरौनी आ रहे थे उक्त पीड़ित
फुलबड़िया थाने से कुछ ही दूरी पर लूट की घटना को दिया अंजाम
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी डेयरी रोड में शुक्रवार की शाम में बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने शोकहारा निवासी विद्यापति झा की बैग में रखे 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये . फुलबड़िया थाना से मात्र 20 गज की दूरी पर लूट की घटना से लोगों में दहशत है. फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि शोकहारा निवासी विद्यापति झा केनरा बैंक बेगूसराय से रुपये निकाल कर अपने घर बरौनी आ रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
फुलबड़िया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि फुलबड़िया थाना क्षेत्र में छिनतई की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. कुछ माह पूर्व भी लूट व छिनतई की घटना में ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. हालांकि एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर फुलबड़िया थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके हमेशा इस तरह की घटनाएं हो जा रही है. इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है.