एनएच 28 को जाम करते बाढ़पीडि़त.

पॉलीथिन के लिए बाढ़पीड़ितों ने किया हंगामा हंगामा करते बाढ़पीडि़त. बलिया . प्रखंड परिसर में शनिवार को दर्जनों बाढ़पीडि़तो ने पॉलीथिन नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. बाड़पीडि़त परमानंदपुर पंचायत के लालदियारा निवासी रूदल यादव, सोनदीपी के रविंद्र ठाकुर, कन्हैया पंडित, हुसैना के भोला साह, कसबा के रामकिशुन साह सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:12 AM

पॉलीथिन के लिए बाढ़पीड़ितों ने किया हंगामा

हंगामा करते बाढ़पीडि़त.
बलिया . प्रखंड परिसर में शनिवार को दर्जनों बाढ़पीडि़तो ने पॉलीथिन नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. बाड़पीडि़त परमानंदपुर पंचायत के लालदियारा निवासी रूदल यादव, सोनदीपी के रविंद्र ठाकुर, कन्हैया पंडित, हुसैना के भोला साह, कसबा के रामकिशुन साह सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोगों ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी द्वारा पॉलीथीन वितरण में भेदभाव किया गया है.
लोगों ने बताया कि प्रखंड का चक्कर लगाने वाले लोगों के माध्यम से वितरण कराया गया है. जबकि हकीकत में पीड़ित लोग इस लाभ से वंचित हैं. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी व सीओ विभारानी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. हंगामा की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह, टाइगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर बाढ़पीड़ितों को समझा बुझाकर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version